गंगटोक 02 जून (कड़वा सत्य) सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री सिंह तमांग रेनॉक विधानसभा सीट से चुनाव जीत गये हैं। श्री तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोम नाथ पौड्याल को 7,044 मतों से हराया।
श्री तमांग को कुल 10,094 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के नेता श्री पौड्याल को 3,050 मत मिले। इसके अलावा सिटीजन एक्सन पार्टी-सिक्किम के नेता को 1171 वोट पड़े।
रविवार को अब तक हुई मतगणना में सत्तारूढ़ एसकेएम का एक बार फिर सरकार बनाना तय हो चुका है। राज्य की 32 सीटों में से 29 के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। इनमें 28 पर एसकेएम को भारी जीत हासिल हुई है जबकि एसडीएफ के खाते में एकमात्र श्यारी सीट गई है। अन्य तीन सीटों पर एसकेएम बढ़त बनाये हुए है।
विपक्षी एसडीएफ के अध्यक्ष और पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे पवन कुमार चामलिंग दोनों सीट हार गये हैं। नामचेबुंग विधानसभा सीट पर एसकेएम के राजू बसनेत ने उन्हें 2,256 मतों से हार का स्वाद चखाया है। बसनेत को 7,195 और चामलिंग को 4,939 वोट मिले। पोकलोक-कामरांग सीट पर एसकेएम के भोज राज राय ने श्री चामलिंग को 3,063 मतों से हराया। श्री राय के खाते में कुल 8,037 मत पड़े और श्री चामलिंग को 4,974 मत से ही संतुष्ट रहना पड़ा।
सिक्किम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ राज्य विधानसभा के लिए भी मतदान हुआ था। मतगणना आज सुबह छह बजे शुरू हुई।
.
कड़वा सत्य