तिरुचिरापल्ली, 02 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और तुतूकुडी जैसे दक्षिणी जिलों में हुई भारी बारिश और बाढ़ का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार संकट के इस समय राज्य के लोगों के साथ खड़ी है और राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
श्री मोदी ने तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि 2023 के आखिरी कुछ सप्ताह तमिलनाडु में बड़ी संख्या में लोगों
के लिये कठिन थे। भारी बारिश के कारण हमने अपने कई साथियों को खो दिया। संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा,“मैं प्रभावित लोगों की स्थिति से बहुत प्रभावित हुआ। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है। हम राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह बाढ़ प्रभावित चेन्नई और दक्षिणी जिलों में राहत और बहाली कार्यों के लिए एनडीआरएफ से तुरंत पर्याप्त धनराशि जारी करें तथा तमिलनाडु की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें।
उन्होंने कहा, “ तमिलनाडु की मांग कोई राजनीतिक नारा नहीं है, बल्कि आम लोगों के
लिये है।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी लोगों के लिये शिक्षा और चिकित्सा सहित आवश्यक जरूरतें प्रदान करना है।
श्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री से चेन्नई-पेनांग और चेन्नई-टोक्यो के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया।
संजय.श्रवण