चेन्नई, 15 जून (कड़वा सत्य) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शनिवार रात कहा कि राज्य के सभी 40 सांसद संसद में राज्य के कल्याण के लिए जोरदार आवाज उठाएंगे।
श्री स्टालिन ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को अल्पमत सरकार करार दिया।
उन्होंने कहा “हमारे तमिलनाडु के 40 सांसद संविधान को कमजोर नहीं करने देंगे, जैसा कि द्रमुक के संरक्षक और दिवंगत नेता एम करुणानिधी ने कहा था।” उन्होंने पारंपरिक अन्नाद्रमुक के कोंगु क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोयंबटूर के टेक्सटाइल सिटी में द्रमुक के मुप्पेरम विजहा में बोलते हुए कहा क्ष्रेत्र में भाजपा के पास अच्छा आधार है और द्रमुक ने चुनावों में जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा, “भाजपा द्वारा बनाई गई सरकार अल्पमत में होने के नाते हम सबसे मजबूत विरोध व्यक्त करेंगे और सभी 40 सांसद इसके लिए तैयार हैं।”
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों और हितों के मुद्दों को संसद में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा जो पहले कभी नहीं देखा गया।
उन्होंने लोकसभा चुनावों में द्रमुक मोर्चे की प्रचंड जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित रैली में कहा, इस बार भाजपा अल्पमत सरकार में होने के साथ गठबंधन पार्टी के नेताओं की आवाज और भी मजबूत होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा की यह जीत 2026 के विधानसभा चुनावों और 10 जुलाई को विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव में भी दिखनी चाहिए जिसमें द्रमुक बड़े अंतर से जीतेगी।
श्री स्टालिन ने कहा ‘लोकसभा की यह जीत 2026 के विधानसभा चुनाव में दिखाई देनी चाहिए जिसमें हमें 200 से अधिक सीटें जीतनी होंगी और फिर से सरकार बनानी होगी।’
कड़वा सत्य