रामनाथपुरम (तमिलनाडु), 13 जनवरी (कड़वा सत्य) तमिलनाडु में मदुरै-धनुषकोडी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास थवुकाडु में शनिवार को दो वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मध्य प्रदेश की दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के धार जिले की रहने वाली आर.नाथनबाई (70) और उज्जैन जिले की एम.मनुबाई (42) के रूप में हुई है। वैन में सवार लोग धनुषकोडी से रामेश्वरम जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब वैन के चालक ने एक बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी वैन से टकरा गयी। टक्कर में दोनों वैन में सवार 25 लोग घायल हो गए।
पुलिस और तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वैनों से घायलों को बचाया।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में नाथनबाई और मनुबाई ने दम तोड़ दिया, जबकि 10 महिलाओं सहित 23 अन्य को यहां सरकारी मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धनुषकोडी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
डेस्क