लखनऊ, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) लखनऊ के खिलाड़ियों ने 40वीं सब जूनियर, 8वीं कैडेट, 42वीं जूनियर व 41वीं सीनियर क्योरगी व आठवीं पूमसे उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में अपना दबदबा बनाए रखते हुए पांच स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमा लिया।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में आज मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने भी दो स्वर्ण पदक जीते।