ताइपे, 13 जनवरी (कड़वा सत्य) ताइवान में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
ताइवान की चुनावी मामलों की एजेंसी के अनुसार प्रत्येक पात्र मतदाता राष्ट्रपति के चुनाव के लिए एक मत डालेगा, जबकि विधायिका चुनाव के लिए दो वोट डाले जाएंगे, जिसमें से एक मतदाता के चुनावी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले उम्मीदवार के लिए और दूसरा एक राजनीतिक दल के लिए।
द्वीप की विधायिका में 113 सीटें हैं, जिनमें 73 सीधे निर्वाचित क्षेत्रीय सीटें शामिल हैं। चुनावी मामलों की एजेंसी के अनुसार मतदान के नतीजे शनिवार देर रात घोषित होने की उम्मीद है।
संतोष