नयी दिल्ली, 20 फरवरी (कड़वा सत्य) तिरुमला देवस्थानम की तलहटी में बसा तिरुपिति नगर को पांच सितारा कचरा मुक्त नगर का दर्जा दिया गया है। तिरुपति नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 रैंकिंग में एक लाख से अधिक आबादी वाले सबसे स्वच्छ शहरों में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
केंद्रीय आवास एवं नगरीय मामलों के मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के सबसे बड़े शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) तिरुपति की ऊंची रैंकिंग स्वच्छता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है।