नयी दिल्ली 10 मई (कड़वा सत्य) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए तीनों सेनाओं के एकीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है।
जनरल चौहान ने तीनों सेनाओं के एकीकरण से संबंधित मुद्दों और पहलों पर चर्चा के लिए आयोजित दो दिन के ‘परिवर्तन चिंतन’ सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए शुक्रवार को यह बात कही। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के मुख्यालयों, सैन्य मामलों के विभाग, एकीकृत रक्षा कार्मिक मुख्यालय के अधिकारियों और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) की विभिन्न उप-समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।