शिमला, 02 नवंबर (कड़वा सत्य) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि एक सरकार नहीं, तीन सरकारों की इस प्रकार की नालायकी पर क्या करें, समझ नहीं आता। बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत लोकप्रिय हो रही है। एक तरफ वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और विश्वभर से पैराग्लाइडर पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ दो दिन में दो विदेशी पायलट पैराग्लाइडिंग करते हुए दुर्घटना में मर गए, क्योंकि वहां प्रशिक्षण की आवश्यक व्यवस्था नहीं है।
श्री कुमार ने कहा कि करीब आठ वर्ष पहले उस समय के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र भवन की नींव रखी और कहा था कि यह केंद्र दो वर्ष में शुरू हो जाएगा। लेकिन आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशिक्षण केंद्र शुरू नहीं हो पाया। हालांकि, आठ करोड़ रुपये का भवन तैयार है।