मास्को, 26 दिसंबर (कड़वा सत्य) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि गर्मियों में जोहान्सबर्ग में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित देशों के अलावा करीब 30 देश पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले ब्रिक्स क्लब के साथ साझेदारी करना चाहते हैं।
श्री लावरोव ने यूनाइटेड रशिया पार्टी की विदेश मामलों की समिति की बैठक में कहा, “ब्रिक्स वास्तविक लोकतंत्र और पारस्परिक सम्मान के सिद्धांतों पर काम करता है, इसलिए कई देश ब्रिक्स का हिस्सा बनने की रूचि दिखाने के लिए उत्सुक हैं। जो देश पहले ही हमारे समूह में शामिल हो चुके हैं, उनके अलावा लगभग 36 देश अब हमारे समूह में शामिल होना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि रूस नवोदित बहुध्रुवीय दुनिया के स्तंभ के रूप में ब्रिक्स की स्थिति को मजबूत करना जारी रखेगा। रूस 2024 में समूह की आवर्ती अध्यक्षता करेगा और अक्टूबर में कज़ान में नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जहां वह “निर्णयों का पर्याप्त पैकेज” अपनाने की योजना बना रहा है।
उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से बना है। पांच देशों के नेताओं ने अगस्त में अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को जोड़कर समूह के विस्तार को मंजूरी दी, हालांकि अर्जेंटीना की नयी सरकार इस कदम पर पुनर्विचार कर रही है।
संतोष, उप्रेती