इस्तांबुल, 14 जुलाई (कड़वा सत्य) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने शनिवार को उत्तरी इराक और सीरिया में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ तुर्की बलों के अभियान के शीघ्र समाप्त करने की घोषणा की।
एर्दोआन ने इस्तांबुल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के स्नातक समारोह के दौरान कहा कि हम जल्द ही उत्तरी इराक में ऑपरेशन के क्षेत्र को बंद कर रहे हैं।
तुर्की ने उत्तरी इराक के मेटिना, जैप और अवासिन-बास्यान क्षेत्रों में गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के ठिकानों को लक्षित करने के लिये वर्ष 2022 में उत्तरी इराक में ऑपरेशन क्लॉ-लॉक शुरू किया था।
राष्ट्रपति ने कहा कि अलगाववादी संगठन अब तुर्की की सीमाओं के भीतर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है, जबकि इराक और सीरिया में वह तेजी से घिरता जा रहा है।
एर्दोआन ने सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के खिलाफ उत्तरी सीरिया में तुर्की सेना के अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता के आधार पर, हमारी दक्षिणी सीमा पर सुरक्षा बेल्ट के लापता लिंक को पूरा करेंगे।
2016 के बाद से, तुर्की ने सीमा पर वाईपीजी मुक्त क्षेत्र स्थापित करने के लक्ष्य के साथ उत्तरी सीरिया में कई सैन्य अभियान शुरू किया है। तुर्की वाईपीजी समूह को पीकेके की सीरियाई शाखा मानता है।
पीकेके, जिसे तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा एक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है, तीन दशकों से ज्यादा समय से तुर्की सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह कर रहा है।
कड़वा सत्य