अंकारा, 30 जून (कड़वा सत्य) तुर्की की मुख्य विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के नेता ओजगुर ओज़ेल ने कहा कि उन्हें रूस की अपनी आगामी यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करने की उम्मीद है।
श्री ओज़ेल ने तुर्की के पत्रकार फातिह अल्तायली के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “अगले सप्ताह, मैं बुखारेस्ट में यूरोपीय समाजवादी दलों के नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने की योजना बना रहा हूँ। बैठकों की योजना न केवल यूरोपीय नेताओं के साथ बनाई गई है बल्कि हम रूस और बीजिंग भी जाएंगे। हम पुतिन से मिलेंगे, हमें पहले ही निमंत्रण मिल चुका है और हम चीन के साथ-साथ ब्राज़ील भी जाएंगे, जहां हम राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से मिलेंगे।”