अंकारा, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने मंगलवार को कहा कि देश के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 100 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया है।
येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, “गुर्ज़-41” और “गुर्ज़-42” नामक अभियान देश की राजधानी अंकारा और सबसे अधिक आबादी वाले शहर इस्तांबुल सहित 24 प्रांतों में चलाए गए। अभियान के दौरान अधिकारियों ने पाया कि संदिग्ध संगठन के भीतर गतिविधियों को अंजाम देने और समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ ही सोशल मीडिया पर आतंकवादी संगठन के लिए प्रचार कर रहे थे।