चेन्नई, 21 अगस्त (कड़वा सत्य) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आज वर्चुअली तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अत्याधुनिक हरित अमोनिया हरित अमोनिया प्लांट की आधारशिला रखी।
इस मौके पर श्री स्टालिन ने कहा, “ तमिलनाडु अक्षय ऊर्जा पहलों में अग्रणी रहा है, जिसने भारत के ऊर्जा संक्रमण लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे विश्वास है कि तूतीकोरिन में यह परियोजना तमिलनाडु को हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम साबित होगा। यह सहयोगी परियोजना क्षेत्र के लिए एक स्थायी भविष्य की दिशा में काम करने के लिए सभी भागीदार देशों – भारत, सिंगापुर और जापान – की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”