नयी दिल्ली 10 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत के तेज गेंदबाज वरुण ऐरन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया हैं।
ऐरन ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग् पोस्ट में लिखा, “पिछले 20 वर्षो से मैंने अपनी तेज गेंदबाजी को जिया और महसूस किया है, लेकिन आज में क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। मेरी यह यात्रा ईश्वर, परिवार, मित्रो, टीम के साथियों, कोच, सहायक स्टाफ और प्रशंसकों के बिना कभी संभव नहीं था। सालों से मैं अपने करियर को समाप्त करने वाली चोट से जूझता रहा और वापस भी आया। राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में जो कोच, फिजियो और ट्रेनर थे, उनकी वजह से ही यह संभव हो पाया। मैं इसके अलावा बीसीसीआई, झारखंड राज्य क्रिकेट संघ, रेड बुल और एसजी क्रिकेट को धन्यवाद देता हूं। मेरे करियर को संवारने में इनका अहम रोल रहा है। मैं संन्यास के बाद भी क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। तेज गेंदबाजी मेरा पहला परिवार है।”