नयी दिल्ली 06 सितंबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को तेलंगाना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कहा कि बाढ़ पीड़ितों की जरूरत के लिए केंद्र और राज्य सरकारें संवेदनशील हैं।
श्री सिंह ने राज्य में बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी राज्य आपदा प्रबंधन कोष- में तीन हजार 448 करोड़ रुपए हैं और उससे तात्कालिक सहायता देने का काम किया जा रहा है। तात्कालिक सहायता के बाद अगली फसल के लिए किसान को खाद-बीज उपलब्ध कराने के बारे में सरकार सोच विचार करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास लगातार जारी हैं।