हैदराबाद 13 फरवरी (कड़वा सत्य) तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में मंगलवार को अंतिम रेड तक चले मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को दो अंक से हराकर 10वें सीज़न के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं टीम बन गई है। पटना ने टाइटन्स को 38-36 से हराया।
नेताजी इंडोर स्टेडियम में शुरुआती 10 मिनट में 8-16 से पिछड़ रही पटना की टीम सातवीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। उनकी ओर से हालांकि कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। मंजीत ने 8, संदीप ने 7, सचिन ने 5 और कृषण ढुल ने पांच अंक हासिल किए और पवन सहरावत (16 अंक) के चमकदार प्रदर्शन को फीका किया। टाइटन्स के लिए अंकित ने हाई-5 लगाया।