हैदराबाद, 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) तमिल थलाइवाज ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान तेलुगू टाइटंस को 44-29 के अंतर से हरा दिया। थलाइवाज ने जहां सीजन का विजयी आगाज किया वहीं टाइटंस को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में थलाइवाज के लिए मैच के हीरो नरेंदर कंडोला (10 अंक), तंवर (10 अंक) और डिफेंस में साहिल गुलिया (हाई-5) तथा सागर (3 अंक) रहे। टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत ने लगातार दूसरा सुपर-10 पूरा किया लेकिन इस बार यह उनकी टीम के काम नहीं आया। वह जब भी आउट हुए तब विजय मलिक (9 अंक) ने जिम्मेदारी संभाली लेकिन थलाइवाज के डिफेंस के सामने उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए।