हैदराबाद, 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) मेजबान तेलुगू टाइटंस ने सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 22वें मैच में पटना पाइरेट्स को 28-26 से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम रेड पर हुआ। यह तेलुगू की इस सीजन में पांच मैचों में दूसरी जीत है। पटना को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है।
आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले के अंतिम मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 25-25 था। इसके बाद के उलटफेर में टाइटंस ने समय बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के नायक आशीष नरवाल रहे, जिन्होंने सुपर रेड के अलावा अंतिम मिनट में डू ओर डाई रेड पर एक अंक बटोरा। पवन ने पांच अंक लिए जबकि डिफेंस से अंकित ने चार अंक लिए। पटना के लिए देवांक ने सात और अयान ने छह अंक जुटाए।