नयी दिल्ली, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीअसई) ने त्रिपुरा में 2012 में कथित चिटफंड घोटाले के सिलसिले में एक भगोड़े अभियुक्त को महाराष्ट्र में भिवंडी में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम बिकास दास है जो उस समय छोटे निवेशकों से पैसा जुटाने वाली एक कंपनी का निदेशक था और फरार चल रहा था। वह असम में हैलाकांडी जिले के पंचग् में दास कॉलोनी का रहने वाला है। उसे सीबीआई मामलों की सुनवाई करने वाली अगरतला की विशेष अदालत ने 2013 में भगोड़ा घोषित किया था।