मुंबई, 10 जुलाई (कड़वा सत्य) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी ने अपनी आने वाली फिल्म बैड न्यूज़ के गाना जानम में हॉटनेस का तड़का लगा दिया है।
त्रिप्ति डिमरी, जिन्हें एनिमल में उनके शानदार अभिनय के लिए सराहा गया, फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म बैड न्यूज़ के कारण सुर्खियों में हैं। पहली बार कॉमेडी में कदम रखते हुए, वह फिल्म बैड न्यूज़ के नए गाने जानम में हॉटनेस का तड़का लगाती नज़र आ रही हैं।विक्की कौशल के साथ त्रिप्ति की इंटेंस और जोशीली केमिस्ट्री कुछ ऐसी है जिसका दर्शकों को फ़िल्म में बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा द्वारा गाया गया यह गाना दिल को छू लेने वाली भावनाओं को शानदार दृश्यों के साथ जोड़ता है।
बैड न्यूज़ के अलावा, त्रिप्ति डिमरी विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो, भुल भुलैया 3 और धड़क 2 में भी नज़र आएंगी।
कड़वा सत्य