मैड्रिड 27 मार्च (कड़वा सत्य) त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में अमेरिका की एनी जू और कैरी जू की जोड़ी से हारकर बाहर हो गई है।
सेंट्रो डेपोर्टिवो म्यूनिसिपल गैलूर में मंगलवार को खेले गये मुकाबले में पांचवी वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिशा और गायत्री को राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की एनी ज़ू और कैरी ज़ू की जोड़ी से 18-21, 22-20, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।