जम्मू 29 सितंबर (कड़वा सत्य) जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के थानामंडी इलाके के जंगलों में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजौरी के थानामंडी इलाके में मनीला गली में सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने कहा,“संपर्क स्थापित हो गया है और दोनों तरफ से कुछ राउंड फायर किए गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।”
इससे पहले दिन में सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले के बिलावर तहसील में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिलावर के कोग (मंडली) गांव में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। शनिवार शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने आतंकवादी को मार गिराते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। अन्य घायल पुलिसकर्मी सुखबीर, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) नियाज अहमद की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी)आनंद जैन और जम्मू क्षेत्र के उप महानिरीक्षक शिव शर्मा मौके पर मौजूद हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा,“दूसरे आतंकवादी की तलाश के लिए अभियान अभी भी जारी है।”
.
कड़वा सत्य