फ़ूज़ौ, 04 फरवरी (/डेस्क ) दक्षिण-पूर्व चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में शाक्सियान-ज़ियामेन एक्सप्रेसवे के डाउनहिल खंड पर रविवार सुबह एक यातायात दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि क्वानझोउ शहर के देहुआ काउंटी में सुबह करीब 9 बजे एक भारी सेमीट्रेलर ट्रैक्टर चार कारों से टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप आग लग गई और सात लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।
सैनी
/डेस्क