बेरूत, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) दक्षिणी लेबनान में सोमवार को इजरायल ने हवाई हमले में एक कार और मोटरसाइकिल को निशाना बनाया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। यह जानकारी सैन्य सूत्रों ने शिन्हुआ को दी।
लेबनान के सैन्य सूत्रों ने कहा कि एक इजरायली ड्रोन ने दक्षिणी लेबनान के पूर्वी क्षेत्र में मेस अल-जबल और चकरा के गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एक कार पर पर दो मिसाइलें दागीं, हमले में दो लोग गंभीर रूप से लोग घायल हो गए। जिसमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया।