जोहान्सबर्ग, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) दक्षिण अफ्रीका में एक सोने की खदान में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गयी है।
दक्षिण अफ़्रीकी पुलिस सेवा (एसएपीएस) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि उत्तर पश्चिम प्रांत में स्टिलफ़ोन्टेन खदान में सोमवार को बचाव अभियान शुरू होने के बाद से कुल 246 जीवित लोगों और 78 शवों को बाहर निकाला है।
एसएपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एथलेंडा माथे ने शिन्हुआ को बताया, ‘हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि अभियान बंद कर दिया गया है।’ उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब बचाव अभियान में शामिल स्वयंसेवकों ने मीडिया को बताया कि जमीन के अंदर कोई और जीवित व्यक्ति या शव नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बचाव कर्मी फिर खदान में यह पता लगाने के लिए उतरेंगे कि यहां कोई श्रमिक मौजूद तो नहीं रह गया है।
,
कड़वा सत्य