मुम्बई 25 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसी) की सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार देर रात दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 15 सदस्यीय और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।
भारत दक्षिण अफ्रीका में चार मैच की टी-20 सीरीज खेलेगा और आठ नवंबर को डरबन में पहला मैच खेला जायेगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को गकेबरहा में, तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में तथा चौथा मैच 15 नवंबर जोहानिसबर्ग में होगा। इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया दौरा पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा। कुलदीप यादव, मयंक यादव और शिवम दुबे को चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिली।