नयी दिल्ली 30 दिसंबर (कड़वा सत्य) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा जब हरफनमौला शार्दुल ठाकुर को अभ्यास के दौरान कंधे पर चोट लग गई। इस चोट की गंभीरता का अभी तक पता नहीं लग पाया है और संभवतः उनका स्कैन भी हो सकता है।
ऐसी भी आशंका जतायी जा रही है कि कंधे की चोट के कारण शार्दुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है। चोट लगने के बाद शार्दुल दर्द से कराहते हुए नजर आए और इसके बाद उन्होंने नेट्स में गेंदबाज़ी नहीं की। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत का दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा।