दुबई, 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) पिछले साल महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में घरेलू प्रशंसकों के सामने हारने की टीस मिटाने का दक्षिण अफ्रीका के पास इस बार संयुक्त अरब अमीरात में बेहतरीन मौका है जब वह रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी।
पिछले एक साल में काफी कुछ बदल गया है, सुने लुस के स्थान पर इस बार टीम की बागडोर लॉरा वोल्वार्ड्ट के हाथों में है। टीम के सदस्य क्लो ट्रायोन ने फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा “मुझे लगता है कि जब वह (वोल्वार्ड्ट) पहली बार आई थी, तो वह शायद थोड़ी घबराई हुई थी। वह अब काफी शांत है और मुझे लगता है कि वह चीजों को कैसे करना चाहती है, इस बारे में वह और अधिक स्पष्ट है। उसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से समर्थन मिला है, जो वास्तव में अच्छा है।”