मीरपुर 21 अक्टूबर (कड़वा सत्य) कगिसो रबाड़ा, वियान मुल्डर और केेशव महाराज की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के जूझारू प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को पहलेे टेस्ट मैच में बंगलादेश के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट पर 140 रन बनाकर 34 रनों की बढ़त बना ली है।
बंगलादेश को 106 के स्कोर पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में कप्तान एडन मारक्रम (6) का विकेट गवां दिया। उन्हें हसन महमूद ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद तैजुल इस्लाम ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर अधिक देर टिकने नहीं दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (23), डेविड बेडिंघम (11), टोनी डीजॉर्जी (30), मैथ्यू ब्रीत्जके (शून्य) और रायन रिकलटन (27) रन बनाकर आउट हुये। इन पांचों बल्लेबाजों को तैजुल इस्लाम ने आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 140 रन बना लिये है और काइल वेरेन (नाबाद 18) और वियान मुल्डर (नाबाद 17) क्रीज पर मौजूद थे।