चटगांव 30 अक्टूबर (कड़वा सत्य) टोनी डीजॉर्जी (177), ट्रिस्टन स्टब्स (106) और वियान मुल्डर (105)रनों की शतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को छह विकेट पर 575 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पारी घोषित कर दी।
दक्षिण अफ्रीका ने कल दो विकेट पर 307 रनों से आगे खेलना शुरु किया। तैजुल ने डेविड बेडिंघम (59) को आउट कर आज दिन का पहला विकेट लिया। इसके बाद तैजुल ने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे टोनी डीजॉर्जी (177) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। काइल वेरेन (शून्य) और रायन रिकलटन (12) रन बनाकर आउट हुये। वियान मुल्डर और सेनुरन मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए टीम के लिए रन बटोरे। पारी घोषित किये जाने के समय वियान मुल्डर (नाबाद 105) और सेनुरन मुथुसामी (नाबाद 68) क्रीज पर मौजूद थे। दक्षिण अफ्रीका ने दिन के आखिरी सत्र में 144.2 ओवर में छह विकेट पर 575 के स्कोर पर पारी घोषित की।