जोहान्सबर्ग, 10 जुलाई (कड़वा सत्य) दक्षिण अफ्रीका में गौतेंग प्रांत के मेराफोंग स्थानीय नगर पालिका में बुधवार सुबह एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर में 12 विद्यार्थियों सहित 13 लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
प्रांत में शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति एवं मनोरंजन के लिए कार्यकारी परिषद के सदस्य माटोम चिलोएन ने बताया कि छात्रों को ले जा रही एक मिनीबस को सुबह करीब 06:45 बजे एक पिकअप ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गयी और उसमें आग लग गयी।
श्री चिलोएन ने बताया कि बस में सवार 11 छात्र रॉकलैंड्स प्राइमरी स्कूल से थे और एक कार्लटनविले के लार्सकूल ब्लिवूरुइट्सिग से था। हादसे में बस का चालक भी मारा गया। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं। अपने बच्चों को खोना हमारे समुदाय के लिए एक बड़ी त्रासदी है और हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं मृतक तथा घायल विद्यार्थियों के परिवारों के साथ हैं। हम इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय के दौरान परिवारों, दोस्तों और दोनों स्कूलों के पूरे समुदाय के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं। हम सभी घायल विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं।”
श्री चिलोएन ने कहा कि सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों को त्रासदी से निपटने में मदद करने के लिए प र्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
,
कड़वा सत्य