जेजू,05 मई (कड़वा सत्य) दक्षिण कोरिया के दक्षिणी रिजॉर्ट द्वीप जेजू पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण कम से कम 40 उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने जेजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि दोपहर तक 20 आगमन और 20 प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गयी थीं। द्वीप पर तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गयी है, साथ ही हवाई अड्डे पर विंड शियर का प र्श भी प्रभावी है।
कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) ने हवाई यात्रियों से अपने उड़ान कार्यक्रम की पहले से जांच करने को कहा है क्योंकि जेजू द्वीप पर मंगलवार सुबह तक मौसम खराब रहने की आशंका है।
मौसम एजेंसी के अनुसार, आज अपराह्न दो बजे तक देश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा, गरज और बिजली के साथ बारिश हो रही थी। जेजू द्वीप के पहाड़ी इलाकों और दक्षिण जेओला प्रांत के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है, जबकि दक्षिण जेओला और ग्योंगसांग प्रांतों के अन्य क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का प र्श जारी किया गया है।
दक्षिण कोरिया में पांच मई को मनाये जाने वाले बाल दिवस के अधिकांश आउटडोर उत्सव बारिश के कारण रद्द कर दिये गये हैं। इसके अलावा पांच पेशेवर बेसबॉल खेल स्थगित कर दिये गये।
केएमए ने बताया कि मंगलवार तक सोल, इंचियोन और ग्योंगगी प्रांत के क्षेत्रों सहित देश के अधिकांश हिस्सों में 30 से 80 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है, जबकि जेजू द्वीप पर 50 से 150 मिलीमीटर बारिश होने के आसार हैं।
,
कड़वा सत्य