सोल, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) दक्षिण कोरिया के गिरफ्तार राष्ट्रपति यून सुक-योल महाभियोग मुकदमे की सुनवाई के लिए मंगलवार को सोल स्थित संवैधानिक अदालत में पहुंचे।
श्री यून का काफिला पुलिस और राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा के साथ अदालत से लगभग 30 किमी दक्षिण में उइवांग स्थित सोल डिटेंशन सेंटर से निकलकर सुनवाई से करीब 20 मिनट पहले अदालत में दाखिल हुआ। श्री यून को अपने महाभियोग मुकदमे की तीसरी औपचारिक सुनवाई के लिए स्थानीय समयानुसार अपराह्रन दो बजे अदालत कक्ष में उपस्थित होना था।