सियोल,10 जुलाई (कड़वा सत्य) दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और कई जगहों पर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे से जारी भारी बारिश के कारण दक्षिण चुंगचियोंग प्रांत के नॉनसन शहर में स्टूडियो अपार्टमेंट बिल्डिंग की जलमग्न लिफ्ट से एक व्यक्ति का शव ब द किया गया। आज ही तड़के करीब 03:57 बजे दक्षिण चुंगचियोंग प्रांत के सेओचेन काउंटी में भूस्खलन के कारण ढहे एक घर के अंदर से एक व्यक्ति (70) को मृत पाया गया।