रियो डी जनेरियो, 25 मार्च (कड़वा सत्य) दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अबतक कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,000 से ज्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। यह जानकारी देश की नागरिक सुरक्षा ने दी।
रिपोर्ट के अनुसार, एस्पिरिटो सैंटो और रियो डी जनेरियो राज्य मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां क्रमशः 15 और 8 लोगों की मौत की गईं।
मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन होने से इन राज्यों में 5,000 से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर विस्थापित होना पड़ा है।
कड़वा सत्य