हैदराबाद, 26 अक्टूबर (कड़वा सत्य) आशू मलिक और नवीन कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 18वें मैच में मेजबान तेलुगू टाइटंस को 41-37 के अंतर से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की। दिल्ली की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि टाइटंस को चार में से तीन मैचों में हार मिली है।
आज यहां गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दिल्ली के लिए आशू और नवीन ने 15-15 अंक जुटाए। टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने दो सुपर रेड के साथ कुल 18 अंक जुटाए। इस क्रम में आशीष नरवाल (9) ने उनका अच्छा साथ दिया लेकिन इन दोनों के प्रयास डिफेंस की नाकामी के कारण टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुए।