इस्तांबुल, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) दमिश्क की उमय्यद मस्जिद में भगदड़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सीरियाई अखबार अल-वतन ने दमिश्क स्वास्थ्य विभाग के हवाले से यह खबर दी।
तुर्की टीवी चैनल अहबेर ने शुक्रवार को बताया कि तीन लोग मारे गए है।
अल-वतन ने शुक्रवार को बताया कि यह भगदड़ एक स्थानीय ब्लॉगर द्वारा शुरू किए गए मुफ्त भोजन वितरण के निमंत्रण के बाद हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से शाम तक केवल एक बच्चा अस्पताल में बचा था।
सैनी
कड़वा सत्य.स्पुतनिक