नयी दिल्ली, 19 फरवरी (कड़वा सत्य) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उनके शासन में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है।
श्री गांधी ने कहा, “देश के बजट के हर 100 रुपए में दो तिहाई आबादी का हिस्सा सिर्फ 6 रुपये है। इस वर्ग के साथ हो रहा भयंकर अन्याय देश को अंदर से खोखला बना रहा है और इसलिए देश को मज़बूत बनाने की दिशा में कांग्रेस दो क्रांतिकारी कदम उठाने जा रही है।”