अनंतपुर 15 सितम्बर (कड़वा सत्य) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और रजत पाटीदार (42) की जुझारू पारियों के बाद रविवार को दलीप ट्रॉफी के चौथे मैच के आखिरी दिन इंडिया ‘बी’ बनाम इंडिया ‘सी’ मुकाबले को ड्रा घोषित कर दिया गया।
आज यहां इंडिया ‘सी’ ने दूसरी पारी चार विकेट पर 128 रन बनाकर घोषित कर दी। बी साई सुदर्शन (11) ऋतुराज गायकवाड़ ने (62) रजत पाटीदार ने (42) और इशान किशन (एक) रन बनाकर आउट हुए। बाबा इंद्रजीत (पांच) और अभिषेक पोरेल (4) रन बनाकर नाबाद रहे।