नयी दिल्ली 19 फरवरी (कड़वा सत्य) मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने दसवें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस को 1-0 से हराया।
आज यहां मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ कॉलेजेज प्रोफेसर बलराम पाणि ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की हेड, प्रोफेसर सरिता त्यागी और संजय कुमार स्वामी गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।