नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से किए सारे वादे पूरे करेंगे।
श्री मान ने गुरुवार को दिल्ली के कस्तूरबा नगर, महरौली और छतरपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रोड शो और जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आप’’ की नीयत साफ है। अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से किए सारे वादे पूरे करेंगे। उन्होंने कहा, “हम लड़ाई की नहीं, पढ़ाई, बिजली, इलाज, पानी, फ्री बस सेवा, महिलाओं को 2100 रुपए देकर सम्मान देने की बात करते हैं। दिल्ली चुनाव में भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है और कांग्रेस का कहीं कोई झंडा नहीं है। भाजपा पहले सबके खाते में 15-15 लाख रुपए दे, फिर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने की बात करे।”