नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मिश्रा ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद कहा कि दिल्लीवासियों को स्वच्छ और मुफ्त पानी उपल्ब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
श्री मिश्रा ने पद सम्भालने के बाद कहा कि भारतीय जपा ने अपनी गंदी राजनीति के चलते डीजेबी को एक साल से अपंग बना दिया था, पानी की सप्लाई और सीवर की सफाई के काम ठप्प कर दिए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिशानिर्देश में फिर पटरी पर लौटेगा जल बोर्ड, हम दिल्लीवासियों की पानी और सीवर की समस्या को जल्द हल कर देंगे।