नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) आरिस खान,गायरी और तरुण स्लाथिया के गोलों से दिल्ली एफसी ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 3-0 से हराकर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक हासिल किए।
आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए औसत दर्जे के मुकाबले में रेंजर्स ने शुरुआती मिनटों में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन पिछड़ने के बाद रेंजर्स के खेल में पैनेपन की कमी नजर आई।
मुकाबले में दिल्ली एफसी अपने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी। पिछले मैचों में गढ़वाल हीरोज और रॉयल रेंजर्स के विरुद्ध आधी अधूरी टीम उतरने वाली दिल्ली एफसी आज पूरी रंगत में नजर आई। लेकिन रेंजर्स ने डट कर मुकाबला किया। आज की जीत से दिल्ली एफसी ने 14 मैचों में 21 अंक जुटा लिए हैं लेकिन खिताबी दौड़ से लगभग बाहर है। इतने ही मैचों में रेंजर्स के मात्र सात अंक हैं और रिलीगेशन का खतरा बरकरार है।
राम