नयी दिल्ली, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने लोगों भ्रष्ट और जनविरोधी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बदलने और प्रदेश की खुशहाली के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाने की अपील है।
श्री यादव ने सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप के पिछले 11 वर्षों के कुशासन से छुटकाराना पाने, भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को बदल कर दिल्ली के भविष्य को संवारने का समय आ गया है। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली के लिए 05 फरवरी को हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को सत्ता सौंपने की अपील की।