नयी दिल्ली, 02 फरवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने रविवार को यहां कहा कि दिल्ली की जनता अब ‘आप-दा’से मुक्ति चाहती है और एक सशक्त, पारदर्शी एवं विकासशील सरकार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण समर्थन देने के लिए तैयार है।
राजधानी में प्रदेश युवा मोर्चा की ओर से ‘युवा विचार सम्मेलन’ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा हुई।