नयी दिल्ली, 14 जून (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा कि यहाँ के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सातों सांसद जिताए हैं इसके बाद भी हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली के लोगों को सजा दे रही है।
श्री सिंह ने शुक्रवार को यहाँ कहा कि दिल्ली के लोगों को घर-घर पानी देने के लिए केजरीवाल सरकार लगातर प्रयास कर रही है लेकिन हरियाणा सरकार हमसे दुश्मनी निकालने पर तुली है। दिल्ली के सातों सांसदों से अपील करता हूं कि वह दिल्ली को पर्याप्त पानी देने के लिए हरियाणा और केंद्र की भाजपा सरकार से अपील करें। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन पानी के मामले पर ऐसे भेदभाव नहीं करनी चाहिए।