नयी दिल्ली, 23 जनवरी (कड़वा सत्य) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ढोंग और झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सभाओं और रोड शो में दिल्ली की जनता का उत्साह देख कर लगता है कि वह बदलाव चाहती है।
श्री धामी ने गुरुवार पालम और दिल्ली कैंट से क्रमशः भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी और श्री भुवन तंवर के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से प्रचंड बहुमत से भाजपा विजय बनाने की अपील की।