नयी दिल्ली, 07 मार्च (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झुग्गियों में रह रही दिल्ली की 30 फ़ीसदी आबादी के सिर से उनकी छत छीनने पर अमादा है।
आप के वरिष्ठ नेता एवं तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली की 30 फीसद आबादी के सिर के छत छीनने पर आमादा है। कुछ दिन पहले दिल्ली विधानसभा में इस विषय पर एक दिन की लंबी चर्चा हुई कि शायद भाजपा को थोड़ी सदबुद्धि आएगी लेकिन यह दुखद है कि केंद्र सरकार को दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों से नफरत है। भाजपा के नेताओं को झुग्गी बस्तियां दिल्ली के चेहरे पर बदनुमा दाग लगती हैं लेकिन सच तो यह है कि इन बस्तियों की वजह से ही दिल्ली शहर साफ-सुथरा है और देखने लायक है। आज दिल्ली की 30 फीसद आबादी इस खौफ के साथ जी रही है कि न जाने कब उनके सिर से छत छीन ली जाएगी।