नयी दिल्ली 08 अप्रैल (कड़वा सत्य) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों और औषधालयों में दवाओं की कथित कमी पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार इस मामले की विस्तृत जांच करायेगी।
श्री भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कई दिनों से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में दवाओं की कमी देखी जा रही है। मैंने स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव को इस संबंध में लिखित में दिशा-निर्देश दिए हैं, लेकिन वे लगातार कह रहे हैं कि मोहल्ला क्लिनिक और अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं है।”